Madhuri Dixit Canada Tour Controversy:बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित इन दिनों अपने कनाडा और यूएसए टूर को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार चर्चा उनकी परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि विवादों की वजह से हो रही है। दरअसल, 2 नवंबर को हुए कनाडा शो के दौरान माधुरी दीक्षित कथित तौर पर तीन घंटे की देरी से पहुंचीं। इस वजह से सोशल मीडिया पर लोग उन पर नाराज़गी जता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और प्रतिक्रियाएँ
माधुरी के शो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक दर्शक ने अपने वीडियो में लिखा, “कितनी बेहूदी रात थी ये! क्या इन लोगों को इसके पैसे मिलते हैं?” इसके साथ ही उसने यह भी लिखा, “अगर मैं आपको एक सलाह दूं तो बस यही कहूंगा कि माधुरी दीक्षित का टूर अटेंड न करें, अपने पैसे बचाएं।”
इसी तरह एक महिला दर्शक ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा, “मुझे खुशी है कि मैं उन्हें देख पाई, लेकिन मैं रात 11:05 बजे निकल गई क्योंकि मुझे अगले दिन काम पर जाना था। मेरे टिकट पर शो का समय 7:30 बजे लिखा था, लेकिन शो 10 बजे शुरू हुआ। दर्शकों के समय की कोई कद्र नहीं की गई।”
दर्शकों की शिकायत और समर्थन दोनों
जहां कुछ लोग माधुरी पर देरी को लेकर नाराज़ हैं, वहीं उनके कई फैंस उनका समर्थन करते हुए सामने आए हैं। एक फैन ने लिखा, “माधुरी दीक्षित हमेशा की तरह बेहद गरिमा के साथ परफॉर्म कर रही थीं। शायद यह देरी आयोजकों की वजह से हुई हो, न कि उनकी।”
माधुरी दीक्षित का आगे का टूर शेड्यूल
माधुरी इन दिनों अपने Golden Diva of Bollywood Tour पर हैं। उन्होंने कनाडा के बाद अब 6 नवंबर को न्यू जर्सी, 7 नवंबर को बॉस्टन, 8 नवंबर को शिकागो, 9 नवंबर को ह्यूस्टन और 15 नवंबर को न्यूयॉर्क में परफॉर्म करने का कार्यक्रम तय किया है।
माधुरी का टूर को लेकर उत्साह
कुछ समय पहले माधुरी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “मैं अपने फैंस से मिलने और डांस, म्यूजिक व यादों से भरे इस जादुई सफर को साझा करने के लिए बेसब्र हूं।” हालांकि अब इस विवाद के बाद दर्शकों के बीच उनके शो को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।








