महा-Exit Poll Goa: जानिए बीजेपी को किस पार्टी से मिल रही है टक्कर? Exit Poll में देखिए AAP-TMC की स्थिति

Goa Exit Poll: समुद्री राज्य गोवा में बीजेपी की सरकार की वापसी को लेकर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। यहां पार्टी के अंदर की लड़ाई और मतभेद बाहर आने का फायदा आम आदमी पार्टी और टीएमसी को हो सकता है। गोवा में एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि वहां 2017 वाला इतिहास दोहराने का ही अनुमान है यानी 40 सीटों वाले गोवा विधानसभा में किसी भी सियासी दल को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। सरकार बनाने के लिए 21 सीटें चाहिए लेकिन एग्जिट पोल में कोई भी पार्टी इतनी सीटों पर जीत हासिल करती नहीं दिख रही है। हालांकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है और उसे 13 से 17 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, कांग्रेस को 12 से 16 और आम आदमी पार्टी को 1 से 5 सीट मिल सकती है।

गोवा में AAP और TMC को फायदा

गोवा छोटा राज्य जरूर है लेकिन सियासी मैदान में इसकी अहमियत बहुत ज्यादा है। ऐसे में यहां दिल्ली से आई आम आदमी पार्टी और कोलकाता से आई तृणमूल कांग्रेस बीजेपी और कांग्रेस का हिसाब किताब बिगाड़ सकती है। एग्जिट पोल नतीजों की मानें तो ममता बनर्जी की टीएमसी का गठबंधन वहां किंगमेकर बन सकता है। उसे 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं यहां अन्य पार्टियों को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है।

-इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 14-18 सीटें, कांग्रेस को 15-20 सीटें, एमजीपी को 2-5 सीटें और अन्य के खाते में 0-4 सीटें जा सकती हैं।सी वोटर के मुताबिक, बीजेपी को 13-17 सीटें, कांग्रेस को 12-16 सीटें, टीएमसी को 5-9 सीटें अन्य के खाते में 0-2 सीटें जा सकती हैं।

-सी वोटर के मुताबिक, बीजेपी को 13-17 सीटें, कांग्रेस को 12-16 सीटें, टीएमसी को 5-9 सीटें अन्य के खाते में 0-2 सीटें जा सकती हैं।

-जन की बात के मुताबिक, बीजेपी को 13-19, कांग्रेस को 14-19, आप को 3-5 सीटें, एमजीपी को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है।

-वीटो के मुताबिक, बीजेपी को 14, कांग्रेस को 16, आप को 4, अन्य को 6 सीटें मिलने मिलने का अनुमान है।

Exit mobile version