Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगर स्थित किन्नर अखाड़ा प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी के शिविर पर शनिवार रात कुछ युवकों ने हमला कर दिया। समाचारों के अनुसार, हमलावरों ने शिविर को चारों ओर से घेर लिया, तोड़फोड़ की और हिमांगी सखी को बंधक बनाने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि हमलावर कथित तौर पर किन्नर अखाड़े की विवादित आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से जुड़े हुए थे। फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर आए इन हमलावरों ने शिविर में भारी अराजकता फैलाई, जिससे वहां उपस्थित श्रद्धालुओं और अनुयायियों के बीच डर का माहौल बन गया।
यह भी पढ़ें : वाराणसी स्टेशन पर बवाल! महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के इंजन पर यात्रियों का कब्जा…
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस हमले के कारणों की जांच अभी जारी है, लेकिन इस घटना के बाद महाकुंभ नगर में तनाव का माहौल बना हुआ है।