Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में इस बार कई चर्चित बाबा नजर आए जिनमें कांटे वाले बाबा, मोनालिसा बाबा और सबसे ज्यादा फेमस हुए IITian बाबा। इनके ज्ञान और मजेदार अंदाज ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन अब एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की IIT बाबा की हूबहू नकल करती नजर आ रही है।
फीमेल IIT बाबा का अंदाज
इस वीडियो में लड़की पूरी तरह से बाबा की स्टाइल में जवाब देती दिख रही है। जब उससे नाम पूछा गया तो उसने हंसते हुए कहा, कुछ भी बुला लीजिए।अगले सवाल पर कि क्या कर रही हो?उसने मजेदार अंदाज में जवाब दिया “PHD… IIT दिल्ली से।
फॉर्मूला से लेकर महादेव तक
लड़की ने आगे एक नोटबुक खोली और कहा महादेव = गाइड।इसके बाद उसने बाबा की तरह हंसते हुए इंफिनिटी का फार्मूला समझाना शुरू कर दिया। जैसे ही उससे पूछा गया कि पीएचडी के कितने साल बाकी हैं, वह गुस्से से कैमरे की तरफ हाथ मारते हुए बोली, ऐसा मारूंगी कि…।
लोगों के रिएक्शन जबरदस्त
वीडियो पर अब तक 45 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। कुछ लोगों ने इसे फनी बताया तो कुछ ने लड़की को ट्रोल भी किया।
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?
एक यूजर ने लिखा, मजेदार वीडियो है, लेकिन बाबा के त्याग को समझना चाहिए।दूसरे ने कहा, पहले IITian बनके दिखाओ फिर ऐसा मजाक करना।किसी ने मजाकिया लहजे में लिखा,IIT बाबा की कॉपी करना आसान नहीं है, उनकी हंसी तो पहले ही लेजेंडरी है।
क्या कहते हैं लोग?
हालांकि कुछ ट्रोल्स ने वीडियो पर नाराजगी भी जताई, लेकिन ज्यादातर लोगों ने इसे हल्के-फुल्के मजाक के तौर पर लिया। एक यूजर ने लिखा, भले ही मजाक है, लेकिन इस तरह के किरदार हमेशा याद रहते हैं।क्योंकि इन सब बातों से लगता है कि महाकुंभ सिर्फ बाबाओं का नहीं, अच्छे मूड का भी त्योहार है।