Mahakumbh Stempede : महाकुंभ के दौरान प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या के कारण कैमूर जिले के कुदरा के पास एनएच-19 के दोनों लेन में मंगलवार से ही जाम लगा हुआ है। बुधवार सुबह भी गाड़ियों की रफ्तार में कोई सुधार नहीं हुआ और स्थिति जस की तस बनी रही। जाम में फंसे वाहनों के पहिए बिलकुल थम गए हैं, जिससे आम यात्री बेहद परेशान हैं।
जाम को हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें तैनात की गई हैं, लेकिन घने जाम की वजह से उन्हें काफी मुश्किलें आ रही हैं। जाम इस कदर बढ़ गया है कि एंबुलेंस जैसे इमरजेंसी वाहनों के लिए भी निकलना मुश्किल हो रहा है। पुलिस के पसीने छूट रहे हैं, जबकि दोनों लेनों में गाड़ियां बुरी तरह फंसी हुई हैं।
लोगों का सफर बेहद मुश्किल
इस जाम में कई लोग 12 घंटे से लेकर 72 घंटे तक फंसे हुए हैं। कुछ यात्रियों ने बताया कि उनके वाहनों का पहिया एक इंच भी नहीं हिला। एक बस चालक ने बताया कि वह 30 यात्रियों के साथ कुंभ जा रहे थे, लेकिन बिहार में घुसते ही जाम में फंस गए। 12 घंटे में वे केवल 50 किलोमीटर की दूरी ही तय कर पाए हैं।
एक यात्री ने बताया कि वह आसनसोल से चंदौली जा रहे थे और तीन दिन से जाम में फंसे हुए हैं। वहीं, कोलकाता से दिल्ली जा रहे एक ट्रक चालक ने कहा कि अगर जाम नहीं होता तो वह पहले ही दिल्ली पहुंच चुका होता और अपनी गाड़ी को फिर से लोड कर चुका होता।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनें रद्द नहीं, जानिए रेलवे का क्या है कहना ?
कुदरा थाने के पुलिसकर्मी ललन कुमार ने बताया कि कुंभ मेला के चलते दोनों लेन में जाम लग गया है, लेकिन एक लेन को साफ करने की कोशिश की जा रही है। जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।