Mahakumbh 2025: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी शादी के बाद से ही अपने ससुराल के रंग में पूरी तरह रंग चुकी हैं। विक्की कौशल संग शादी के बाद वो सिर्फ एक बेहतरीन वाइफ ही नहीं, बल्कि एक आदर्श बहू भी बन गई हैं। इसका एक प्यारा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला, जब वो अपनी सासू मां वीणा कौशल के साथ प्रयागराज महाकुंभ** पहुंचीं। दोनों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई और पूरे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की।
सास-बहू की स्पेशल बॉन्डिंग
कैटरीना और वीणा कौशल की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दोनों ने विजया एकादशी के मौके पर त्रिवेणी संगम में स्नान किया और गंगा मैया का दूध और फूलों से अभिषेक किया। इन तस्वीरों में कैटरीना गुलाबी सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं वीणा कौशल नीले सूट में नजर आईं।
महाकुंभ से पहले परमार्थ निकेतन में लिया आशीर्वाद
महाकुंभ स्नान से पहले, कैटरीना अपनी सासू मां के साथ ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन भी गईं। वहां उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से आशीर्वाद लिया। उनकी यह आध्यात्मिक यात्रा उनके पारिवारिक मूल्यों और धार्मिक आस्था को और मजबूत करती है।
विक्की कौशल भी हुए थे महाकुंभ का हिस्सा
कैटरीना और वीणा कौशल से पहले, विक्की कौशल भी इस महापर्व में शामिल हुए थे। अपनी फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन के बीच उन्होंने वक्त निकालकर संगम में डुबकी लगाई और इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बने।
मिला परफेक्ट बहु का खिताब
देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोग उन्हें “परफेक्ट बहू” कह रहे हैं, और क्यों न कहें? चाहे होली हो, करवा चौथ हो या फिर महाकुंभ कैटरीना हर मौके पर पूरे दिल से अपने परिवार के साथ खड़ी रहती हैं।