Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जारी महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को महाकुंभ (Mahakumbh 2025) मेले में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक उनके साथ 73 देशों के 116 राजनयिक भी संगम स्नान करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को मेले में पहुंचेंगे और एक धार्मिक आयोजन में भाग लेंगे।
कहां-कहां जाएंगे उपराष्ट्रपति
सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार को 73 देशों से 116 राजनयिक महाकुंभ मेले में शिरकत करेंगे। अरैल में इन राजनयिकों का भव्य स्वागत किया जाएगा। आधिकारिक बयान के मुताबिक वे वहां अपने-अपने राष्ट्रध्वज फहराएंगे और संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इसके अलावा वे अक्षयवट, सरस्वती कूप और लेटे हुए हनुमान मंदिर के दर्शन भी करेंगे।
यह भी पढ़े: महाकुंभ के चलते कैमूर में महाजाम, 12 से 72 घंटे फंसे यात्री पैदल सफर को मजबूर
सीएम योगी भी पहुंचेंगे प्रयागराज
अधिकारियों ने महाकुंभ नगर में शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री के आगमन की पुष्टि की है। हालांकि अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की विशेष जानकारी नहीं दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम चार बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सतुआ बाबा के शिविर में पट्टाभिषेक समारोह में भाग लेंगे।