Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाली ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर इन दिनों भारी भीड़ देखी जा रही है। इसी दौरान छतरपुर रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के लिए यात्रा कर रहे यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें यात्रियों द्वारा ट्रेन पर पथराव और खिड़कियों के शीशे तोड़ने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि अंबेडकर नगर से चलने वाली एक ट्रेन के सभी दरवाजे और खिड़कियां अंदर से बंद होने के कारण प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री नाराज हो गए और हंगामा करने लगे।
अंदर के यात्रियों ने गेट बंद कर लिए
घटना रात करीब 12 बजे छतरपुर रेलवे स्टेशन (Mahakumbh 2025) पर हुई। भारी भीड़ के कारण ट्रेन में पहले से मौजूद यात्रियों ने अपने कोच के दरवाजे बंद कर लिए थे। ट्रेन एक घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही जिसके बाद जीआरपी (रेलवे पुलिस) ने हस्तक्षेप कर दरवाजे खुलवाए। अंदर बैठे यात्रियों को समझाने के बाद ही दरवाजे खोले गए। इस दौरान भीड़ ने गुस्से में आकर दरवाजों और खिड़कियों के शीशे तोड़ने की कोशिश की।
यह भी पढ़े: दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा, बिल्डिंग गिरने से बच्ची की जान गई.. 12 घायल
महाकुंभ में रिकॉर्ड तोड़ भीड़
यह ट्रेन महू से चलकर प्रयागराज होते हुए अंबेडकर नगर तक जाती है। प्लेटफॉर्म और ट्रेन में भारी भीड़ होने के कारण यात्रियों के बीच अव्यवस्था फैल गई। कई यात्रियों के पास टिकट नहीं था जिससे स्थिति और बिगड़ गई। एसी कोच के यात्रियों ने अपने गेट अंदर से लॉक कर लिए थे जिससे बाकी यात्री नाराज हो गए और पथराव किया। महाकुंभ में इस समय देशभर से श्रद्धालु आ रहे हैं। अब तक 15 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। मौनी अमावस्या के मौके पर 8 से 10 करोड़ अतिरिक्त श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। पिछले 17 दिनों में स्नान करने वालों की संख्या 15 करोड़ के पार पहुंच चुकी है।