Mahakumbh 2025: आज प्रयागराज जाएंगे गौतम अडानी, 50 लाख भक्तों को बांटेंगे महाप्रसाद

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ का आयोजन पूरे जोश और आस्था के साथ जारी है। देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु और पर्यटक इस पवित्र आयोजन में भाग लेने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं।

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ का आयोजन पूरे जोश और आस्था के साथ जारी है। देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु और पर्यटक इस पवित्र आयोजन में भाग लेने के लिए प्रयागराज (Mahakumbh 2025) पहुंच रहे हैं। इसी बीच आध्यात्म और आस्था का संगम प्रयागराज में देखने को मिल रहा है। देश के प्रमुख उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भी महाकुंभ मेले में शामिल होने जा रहे हैं।

अब तक 8.30 करोड़ लोगों ने किया स्नान

इससे पहले इंफोसिस ग्रुप के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति भी महाकुंभ का हिस्सा बन चुकी हैं। सुधा मूर्ति परेड मैदान में पर्यटन विभाग द्वारा तैयार किए गए महाराजा टेंट में ठहरी हुई हैं। अब तक महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में 8 करोड़ 30 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। गौतम अडानी आज प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचकर त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे, इसके बाद पूजा-अर्चना करेंगे और बड़े हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे।

यह भी पढ़े: सीमा हैदर और सचिन मीणा महाकुंभ में भेजेंगे 51 लीटर दूध, मन्नत पूरी होने पर जताया आभार

50 लाख लोगों को बांटेंगे महाप्रसाद

अडानी 50 लाख लोगों को महाप्रसाद वितरित करने में भी अपनी सेवा देंगे, जिसे वह खुद अपने हाथों से बांटेंगे। महाकुंभ में अडानी ग्रुप, इस्कॉन, और गीताप्रेस मिलकर निशुल्क प्रसाद और भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं, जिसका लाभ लाखों श्रद्धालु उठा रहे हैं। गौतम अडानी आज इस्कॉन पंडाल में आयोजित भंडारे में भी अपनी सेवा अर्पित करेंगे। इसके साथ ही वह त्रिवेणी संगम में पूजा करने के बाद महाकुंभ मेले का भ्रमण करेंगे।

Exit mobile version