Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। लाखों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इसी बीच मंगलवार को भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे। उनके इस दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
संगम में लगाई आस्था की डुबकी
भूटान नरेश मंगलवार सुबह विशेष विमान से लखनऊ से बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां पहले से मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से अरैल पहुंचे और फिर क्रूज के जरिए किला घाट गए। महाकुंभ में भूटान नरेश की यात्रा का मुख्य आकर्षण संगम स्नान होगा। वे संगम नोज पर पुण्य की डुबकी लगाएंगे जहां उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे। स्नान के बाद गंगा आरती की और देशवासियों की खुशहाली की कामना की।
यह भी पढ़े: Mahakumbh 2025: 5 फरवरी को महाकुंभ पहुंचेंगे PM मोदी, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी
हनुमान मंदिर में किया दर्शन-पूजन
संगम स्नान के बाद भूटान के राजा अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र का दौरा करेंगे जहां वे आधुनिक तकनीकों के माध्यम से महाकुंभ के आयोजन को समझेंगे। भूटान नरेश अपनी महाकुंभ यात्रा के दौरान त्रिवेणी शंकुल भी जाएंगे। दोपहर करीब ढाई बजे वे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर तीन बजे प्रयागराज से रवाना होंगे।
यह भी पढ़े: महाकुंभ की भगदड़ को सुप्रीम कोर्ट में हुई ‘सुप्रीम’ सुनवाई, CJI ने इस वजह से PIL को किया खारिज
इस पूरे दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ रहेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। भूटान नरेश की महाकुंभ यात्रा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस आयोजन की भव्यता को दर्शाती है। संगम में स्नान कर वे भारत और भूटान के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करेंगे।