Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देश-विदेश से आए साधु-संत और नागा बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। आस्था और अध्यात्म के इस महापर्व में लाखों श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने पहुंचे हैं, तो वहीं बड़ी संख्या में यूट्यूबर्स भी मेले की रौनक को कवर करने के लिए मौजूद हैं।
हालांकि, इन यूट्यूबर्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि बातचीत के दौरान उनकी हरकतों से साधु-संत नाराज हो जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक बाबा झूले पर आराम कर रहे थे। तभी एक यूट्यूबर उनके पास पहुंचकर अजीबोगरीब सवाल पूछने लगा। बाबा उसकी हरकत से इतना गुस्सा हो गए कि जो भी चीज हाथ में मिली, उसी से उसकी पिटाई शुरू कर दी।
वीडियो देख क्या कह रहे लोग
वीडियो में दिख रहा है कि यूट्यूबर को भागता देख बाबा झूले से उतरकर कुछ देर तक उसे घूरते रहे। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर मजे लिए। किसी ने लिखा, “बाबा का प्रसाद हर किसी को नसीब नहीं होता। यूट्यूबर बड़ा भाग्यशाली है। वहीं, दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, “बाबा ने सोचा, प्रसाद देना भी एक पुण्य का काम है।
महाकुंभ में यूट्यूबर को बाबाओं द्वारा लगातार प्रसाद दिया जा रहा 😂 pic.twitter.com/ocEPV0m01u
— Priya singh (@priyarajputlive) January 13, 2025
महाकुंभ में दुनियाभर से श्रद्धालु और मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है। मेले की भव्यता को कवर करने के लिए यूट्यूबर्स भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। हालांकि, बाबाओं के जीवन और संस्कृति की जानकारी के अभाव में कुछ यूट्यूबर अनावश्यक सवाल पूछकर उनकी नाराजगी मोल ले रहे हैं।
पहले भी वायरल हुआ है ऐसा ही वीडियो
ऐसा ही एक और वीडियो चर्चा में है, जिसमें एक यूट्यूबर ने नागा बाबा से ऐसा सवाल पूछ लिया कि बाबा गुस्से से आगबबूला हो गए। इसके बाद उन्होंने अपने चिमटे से यूट्यूबर की पिटाई कर दी। इस तरह के वीडियो महाकुंभ में यूट्यूबर्स और साधु-संतों के बीच अनोखे टकराव को दिखा रहे हैं।