Mahakumbh accident: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए सफर जानलेवा साबित हो रहा है। शुक्रवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भीषण सड़क हादसे हुए, जिनमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। सबसे दर्दनाक हादसा गाजीपुर में हुआ, जहां एक पिकअप वैन की ट्रक से टक्कर हो गई। इस घटना में 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, गोरखपुर, देवरिया और गोंडा में भी सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 4 अन्य श्रद्धालुओं की जान चली गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसों पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।
गाजीपुर में 6 श्रद्धालुओं की मौत
गाजीपुर जिले में प्रयागराज से Mahakumbh स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप वैन नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी इलाके में वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन में सवार 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों में 2 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं।
गोरखपुर में श्रद्धालुओं की कार डंपर से टकराई
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार डंपर से टकरा गई। इस हादसे में 3 Mahakumbh श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान बिहार के मोतिहारी जिले के निवासियों के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में डंपर चालक की लापरवाही सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है।
देवरिया में ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर
देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सोनूघाट के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पिकअप पलट गई, जिससे उसमें सवार दर्जनभर लोग घायल हो गए। इनमें से 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डीएम दिव्या मित्तल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले और उनके इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की।
गोंडा-लखनऊ हाईवे पर श्रद्धालु की मौत
गोंडा-लखनऊ हाईवे पर भंभुआ गन्ना समिति के पास महाकुंभ से लौट रही एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक Mahakumbh श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घायलों को पहले कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां से गंभीर घायलों को बाबू ईश्वर शरण अस्पताल रेफर किया गया।
सीएम योगी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसों का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि घायलों को सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराया जाए और हादसों की पूरी जांच कराई जाए। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन को अतिरिक्त सावधानी बरतने के आदेश भी दिए गए हैं।