Maha Kumbh में लाखों श्रद्धालु 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर गंगा स्नान के लिए काशी पहुंच सकते हैं, जिसके बाद 3 फरवरी को बसंत पंचमी का स्नान भी है। इस दौरान भी बड़ी संख्या में भक्त शहर में दाखिल हो सकते हैं, जिससे यातायात और स्कूलों की गतिविधियां प्रभावित हो सकती हैं। इस भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
वाराणसी में रोज 10 लाख से अधिक पर्यटकों का आगमन हो रहा है, जिससे शहर में जाम की स्थिति बनी हुई है। स्कूली बसों का जाम में फंसना बच्चों के लिए समय पर स्कूल पहुंचने में परेशानी का कारण बन रहा है। इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों को 5 फरवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।
यहां पढ़ें: Mahakumbh 2025: संगम में डुबकी लगाएंगे गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे पुण्य स्नान
इसके साथ ही, महाकुंभ के दौरान यातायात को सुगम बनाने के लिए विभिन्न रूट डायवर्जन भी लागू किए गए हैं। बाहरी जिलों से आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसों के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बनारस में बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होने से शहर के भीतर यातायात की स्थिति सुधारी जाएगी।
साथ ही, प्रशासन ने महाकुंभ के सभी प्रायोगिक विषयों की परीक्षाओं को पूर्व निर्धारित तिथियों पर आयोजित करने का निर्देश दिया है, ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए।