‘हिन्दुस्तान में इसका क्या काम?’ धर्म संसद में वक्फ बोर्ड पर देवकीनंदन ठाकुर ने उठाए सवाल

महाकुंभ 2025 में सोमवार को आयोजित सनातन धर्म संसद में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हमारे देश में नागा साधु हैं जिनके पास विशाल ज्ञान है। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने ज्ञान से सभी को सुधारने और उन्हें पूरी तरह से साफ-सुथरा करने में सक्षम हैं।

Mahakumbh Dharm Sansad

Mahakumbh Dharm Sansad: महाकुंभ 2025 में सोमवार को आयोजित सनातन धर्म संसद में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हमारे देश में नागा साधु हैं जिनके पास विशाल ज्ञान है। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने ज्ञान से सभी को सुधारने और उन्हें पूरी तरह से साफ-सुथरा करने में सक्षम हैं। इसके अलावा देवकीनंदन ठाकुर ने 2013 के कुंभ के आयोजन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उस समय कुंभ की व्यवस्था उन लोगों को दी गई थी जो केवल 15 मिनट का चैलेंज देने का दावा करते थे।

धर्म संसद की चौथी बैठक में उठे गंभीर सवाल

उन्होंने यह भी कहा कि अगर आपको यह सब देखना है तो इसे पूरा करके देख लें क्योंकि हमारे पास तो नागा साधु हैं जो पूरी तरह सक्षम हैं और हमें मिलिट्री की कोई आवश्यकता नहीं होगी। आगे देवकीनंदन ठाकुर ने सवाल उठाते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड यह कैसे दावा कर सकता है कि प्रयागराज की कुंभ भूमि उनकी है?

अगर ऐसा ही चलता रहा तो किसी दिन वक्फ बोर्ड (Mahakumbh Dharm Sansad) यह भी कह सकता है कि पूरा भारत उनका है और तब हम कहां जाएंगे? यह ध्यान देने योग्य है कि देवकीनंदन ठाकुर की अध्यक्षता में सनातन धर्म संसद का आयोजन हुआ है जिसमें बड़ी संख्या में साधु, संत और महात्माओं ने भाग लिया। यह आयोजन चौथी बार हुआ है।

यह भी पढ़े: संगम में डुबकी लगाने के बाद धर्म संसद पहुंचे अमित शाह, जूना अखाड़े में लेंगे भोजन का आनंद

वक्फ बोर्ड खत्म करने की उठी मांग 

कार्यक्रम में महंत राजू दास भी उपस्थित हुए और सभी संतों ने एकजुट होकर देश में सनातन बोर्ड की स्थापना करने और वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की मांग को दोहराया। उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू बोर्ड नहीं है पाकिस्तान में भी हिन्दू बोर्ड नहीं है तो फिर हिन्दुस्तान में वक्फ बोर्ड का क्या काम है? उन्होंने कहा कि अब बहुत सह लिया गया है अब हिन्दू अपना हक लेकर रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आज सभी को सब कुछ भुलाकर सिर्फ अपने धर्म की रक्षा के लिए मजबूती से खड़ा होना होगा।

Exit mobile version