Mahakumbh : कौन सा मुस्लिम एक्टर बना था नागासाधु और किस फिल्म का क्लाइमेक्स सीन शूट हुआ था कुंभ में

कुंभ मेला अपनी आध्यात्मिक परंपराओं और अनोखी कहानियों के लिए जाना जाता है। सैफ अली खान लाल कप्तान में नागा साधू बनकर सबको हैरान कर दिया था। फिल्म के चर्चित डायलॉग्स भी खास है। "हासिल" फिल्म भी असली कुंभ मेले में शूट हुई थी।

Naga Sadhu portrayal in films

Saif Ali Khan played the role of Naga sadhu : कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु आते हैं, लेकिन इसकी असली रौनक नागा साधु होते हैं। नागा साधु सनातन परंपरा के ऐसे साधु होते हैं, जो कठोर तपस्या और वैराग्य का जीवन जीते हैं। बिना नागा साधुओं के कुंभ मेले की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

क्या आप जानते हैं कि एक मुस्लिम एक्टर भी नागा साधु के लुक में नजर आ चुके हैं। हम बात कर रहे हैं सैफ अली खान की। सैफ ने कई फिल्मों मे अलग अलग किरदार निभाए हैं, लेकिन जब वो फिल्म लाल कप्तान में नागा साधु के रूप में दिखे, तो हर कोई हैरान रह गया था। सिर पर भगवा साफा, माथे पर राख, और दमदार बॉडी लैंग्वेज के साथ सैफ ने इस किरदार को जीवंत कर दिया।

लाल कप्तान का दमदार डायलॉग

इस फिल्म में सैफ का डायलॉग, हर राम का अपना रावण, हर रावण का अपना दशहरा, काफी फेमस हुआ था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली, लेकिन सैफ के लुक और उनके किरदार ने खूब तारीफें बटोरीं। ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी और सैफ ने इस रोल के लिए काफी मेहनत की थी।

कुंभ में शूट हुई फिल्म हासिल

अब बात करते हैं एक और दिलचस्प फिल्म की, जो असली कुंभ मेले में शूट हुई थी। 2003 में आई तिग्मांशु धूलिया की फिल्म हासिल का क्लाइमैक्स असली कुंभ मेले में फिल्माया गया था। फिल्म की एक्ट्रेस ऋषिता भट्ट ने बताया कि उन्हें 10 दिन तक मेले में शूटिंग करनी पड़ी। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि शूटिंग करना बहुत मुश्किल हो गया था।

साधु संतों का मजेदार रिएक्शन

ऋषिता ने बताया कि एक सीन में उन्हें भागना था। जब वो भागने लगीं, तो साधु संतों को लगा कि कोई उन्हें सचमुच भगाकर ले जा रहा है। इस पर वो जोर से चिल्लाने लगे। उन्होंने कहा, कुंभ में शूटिंग करना बिल्कुल आसान नहीं था। हमने टेंट में दिन गुजारे और काफी संघर्ष किया।

फिल्म में कलाकार

इस फिल्म में ऋषिता भट्ट के साथ इरफान खान, जिम्मी शेरगिल और आशुतोष राणा अहम किरदारों में नजर आए थे। हासिल फिल्म में कुंभ मेले की भीड़ और वास्तविकता को बखूबी दर्शाया गया था। बाद मे यह शानदार और हिट फिल्म बनी।

Exit mobile version