Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, वंदे भारत समेत कई स्पेशल ट्रेनें

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने वंदे भारत स्पेशल ट्रेन समेत कई ट्रेनों का संचालन किया है। प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। स्टेशनों पर सुरक्षा, हेल्प डेस्क और अतिरिक्त टिकट काउंटर की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रा आसान होगी।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के सफर को आसान बनाने के लिए रेलवे ने वंदे भारत स्पेशल ट्रेन समेत कई नई ट्रेनों की घोषणा की है। इससे श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के संगम स्नान और मेले का आनंद ले सकेंगे। अगर आप भी महाकुंभ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह जानकारी आपके बहुत काम आएगी।

नई दिल्ली से वाराणसी के लिए वंदे भारत स्पेशल

उत्तर रेलवे ने 15, 16 और 17 फरवरी 2025 को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। आइए इसकी टाइमिंग पर नजर डालते हैं।

ट्रेन संख्या 02252 (नई दिल्ली से वाराणसी)

नई दिल्ली से प्रस्थान सुबह 5:30 बजे
प्रयागराज पहुंचने का समय दोपहर 12:00 बजे
वाराणसी पहुंचने का समय दोपहर 2:20 बजे

ट्रेन संख्या 02251 (वाराणसी से नई दिल्ली)

वाराणसी से प्रस्थान दोपहर 3:15 बजे
प्रयागराज पहुंचने का समय शाम 5:20 बजे
नई दिल्ली पहुंचने का समय रात 11:50 बजे

अगर आप वंदे भारत ट्रेन में सफर करना चाहते हैं, तो टिकट बुकिंग समय पर कर लें, क्योंकि कुंभ मेले की भीड़ को देखते हुए सीट जल्दी भर सकती हैं।

महाकुंभ के लिए दूसरी स्पेशल ट्रेनें भी होंगी ऑपरेट

रेलवे ने केवल वंदे भारत ही नहीं, बल्कि कई और ट्रेनों का भी इंतजाम किया है ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई परेशानी न हो। आइए इन ट्रेनों के शेड्यूल पर नजर डालें:

प्रयागराज संगम से चलने वाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या 04210 सुबह 11:15 बजे प्रयागराज संगम से रवाना होगी, 2:00 बजे जौनपुर जंक्शन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04209 दोपहर 2:15 बजे जौनपुर जंक्शन से चलेगी, शाम 5:15 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04202 दोपहर 12:20 बजे प्रयागराज संगम से चलेगी, शाम 5:00 बजे आलमनगर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04201 शाम 7:15 बजे आलमनगर से रवाना होगी, रात 11:25 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी।

अयोध्या कैंट के लिए स्पेशल ट्रेनें

गाड़ी संख्या 04206 दोपहर 1:30 बजे प्रयागराज संगम से रवाना होगी, शाम 5:00 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04205 सुबह 8:45 बजे अयोध्या कैंट से चलेगी, दोपहर 12:15 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04251

रात 8:30 बजे प्रयाग जंक्शन से रवाना होगी, रात 11:55 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 04252 दोपहर 3:45 बजे अयोध्या कैंट से चलेगी, रात 7:55 बजे प्रयाग जंक्शन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04253 फाफामऊ जंक्शन के लिए स्पेशल ट्रेनें

सुबह 11:15 बजे फाफामऊ जंक्शन से रवाना होगी, दोपहर 2:45 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04254 सुबह 6:15 बजे अयोध्या कैंट से चलेगी, सुबह 10:15 बजे*m फाफामऊ जंक्शन पहुंचेगी।

स्टेशन पर होंगे खास इंतजाम

अगर आप भी महाकुंभ मेले में जाने की सोच रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखें ट्रेन की टिकट समय पर बुक कर लें, क्योंकि भीड़ बहुत ज्यादा रहने वाली है। स्टेशन पर समय से पहले पहुंचें, ताकि किसी भी तरह की देरी न हो। अपनी यात्रा की सही प्लानिंग करें, जिससे आपको कोई असुविधा न हो। जरूरी सामान जैसे पानी की बोतल, खाने-पीने की चीजें और जरूरी दस्तावेज साथ रखें।

Exit mobile version