MahaKumbh2025 :कौन है यह अभिनेत्री,सुपरमॉडल,टीवी होस्ट और पूर्व मिस वर्ल्ड इंडिया जो संगम में सेवा करती दिखीं

महाकुंभ 2025 में नताशा सूरी भूखे श्रद्धालुओं को भंडारा कराती नजर आईं। उन्होंने इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में गिना। संगम में दान और सेवा कार्य करती नताशा ने सोशल मीडिया पर इसे साझा किया।

Natasha Suri contributes to MahaKumbh

Natasha Suri contributes to MahaKumb प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। इस ऐतिहासिक आयोजन में अब तक करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। देश विदेश की कई मशहूर हस्तियां, चाहे वो क्रिकेट की दुनिया से हों, बिजनेस जगत से, या हिंदी सिनेमा के सितारे, इस महाकुंभ में हिस्सा लेने पहुंच रही हैं।

नताशा सूरी का भंडारे में योगदान

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अभिनेत्री नताशा सूरी संगम में आने वाले श्रद्धालुओं को भंडारा कराती नजर आईं। 35 साल की यह एक्ट्रेस इन दिनों प्रयागराज में ही रह रही हैं और भूखे लोगों को खाना खिलाने का पुण्य काम कर रही हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस सेवा की तस्वीरें और पोस्ट शेयर की हैं।

नताशा का पोस्ट और अनुभव

नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,
हर हर महादेव… प्रयागराज में अपने परिवार के साथ महाकुंभ 2025 में पूरे एक हफ्ते तक सेवा करने और इस भव्य आयोजन को देखने का शुभ आशीर्वाद पाकर मैं अभिभूत हूं। 144 साल बाद आए इस महाकुंभ में शामिल होना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। उत्तर प्रदेश सरकार को इतनी शानदार व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद। हर हर गंगे!

उनकी यह पोस्ट दो दिन पहले सामने आई और इसे काफी सराहा जा रहा है।

प्रयागराज में साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी

महाकुंभ में न केवल नताशा, बल्कि ममता कुलकर्णी जैसी अन्य हस्तियां भी हिस्सा ले रही हैं। जहां ममता साध्वी बन चुकी हैं, वहीं नताशा दान पुण्य के कामों में लगी हुई हैं।

कौन हैं नताशा सूरी

नताशा सूरी एक भारतीय अभिनेत्री, सुपरमॉडल, टीवी होस्ट और पूर्व मिस वर्ल्ड इंडिया हैं। 2006 में उन्होंने फेमिना मिस वर्ल्ड इंडिया का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने पोलैंड में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां वे टॉप 10 फाइनलिस्ट में शामिल हुईं। नताशा न केवल अपने मॉडलिंग और एक्टिंग करियर के लिए जानी जाती हैं, बल्कि अपनी दरियादिली और सेवा भाव के लिए भी सराही जाती हैं।

महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

महाकुंभ 2025 का यह आयोजन 144 साल बाद आया है, जिसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। संगम में डुबकी लगाने के लिए हर दिन लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। भव्य व्यवस्थाओं और मेला प्रबंधन की काफी तारीफ हो रही है।

Exit mobile version