Maharashtra: देर रात कैब ड्राइवर मोहम्मद मुराद के चंगुल में फंसी ये हिरोइन, रिक्शे वाले ने बचाई जान

नई दिल्लीः मानव नाइक मराठी फिल्मों की फेमस अभिनेत्री और डायरेक्टर हैं. उन्होंने कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया है. उनके साथ आधी रात मुंबई की सड़कों पर उबर ड्राइबर मोहम्मद मुराद ने जो कुछ किया, उससे वह खौफजदा हैं. उन्होंने अपनी आपबीती फेसबुक पर शेयर की है. पुलिस ने आरोपी मुराद को गिरफ्तार कर लिया है. मनवा नाइक रविवार (16 अक्टूबर 2022) को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बताया.

अभिनेत्री ने कहा, यह घटना तब हुई जब मैंने बीकेसी से अपने घर (चेंबूर) जाने के लिए देर रात कैब बुक की. ड्राइवर गाड़ी चलाते समय फोन पर बात कर रहा था. इसी बीच बीकेसी पर एक ट्रैफिक पुलिस ने सिग्नल पार कर उसे पकड़ लिया. मुझे देर हो रही थी इसलिए मैंने पुलिस से कैब जाने देने को कहा. लेकिन, उससे पहले ड्राइवर और कैब की फोटो पुलिस ने क्लिक कर ली थी. फिर कैब ड्राइवर गुस्सा हो गया और मुझ पर चिल्लाने लगा.

मनवा नाइक ने इस घटना के बारे में अपनी पोस्ट बताया, जब मैंने मुराद को कैब लेकर पुलिस स्टेशन जाने के लिए कहा, तो उसने कैब को अंधेरी में एक सुनसान जगह पर रोक दिया. फिर स्पीड में यह चूनाभट्टी रोड और प्रियदर्शिनी पार्क के बीच एक नए मार्ग की ओर बढ़ा. मुझे धमकाया और कहा कि रुको, मैं तुम्हें दिखाता हूं, तभी मैंने Uber सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया. तभी एक बाइक पर सवार दो लोगों और एक ऑटोरिक्शा चालक ने कैब रोककर मुझे बचा लिया. पुलिस ने आरोपित मुराद को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें – PM Kisan Samman: किसानों को PM मोदी ने दिया दिवाली गिफ्ट, बोले- खेती के लिए तकनीकी को खुले मन से अपनाने की जरूरत

Exit mobile version