महात्मा गाँधी की प्रतिमा तोड़ी गई, Canada के बाद अब Punjab का मामला

Mahatma Gandhi News : पंजाब के बठिंडा में एक सार्वजनिक पार्क में लगी (Mahatma Gandhi) महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार और शुक्रवार की रात हुई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.

थाना प्रभारी हरजोत सिंह मान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और रमन मंडी थाने में मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके लिए पार्क और उसके आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

वहीँ, जिला शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंगला ने घटना में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. कांग्रेस ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि पंजाब में आप के सत्ता में आने के बाद कानून व्यवस्था को लेकर हालात बिगड़े हैं. अपराध बढ़ता जा रहा है. महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को भी नहीं छोड़ा जा रहा है.

Exit mobile version