Mahoba: सड़क हादसे में दादा-पोते की मौत, डंपर चालक ने स्कूटी सहित 6 साल के मासूम को 3 KM तक घसीटा, Video viral

महोबा शहर कोतवाली इलाके के एचपी पेट्रोल पंप के सामने दादा पोते की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। इस हृदय विदारक घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल ट्रक चालक दादा को कुचलने के बाद बेरहमी से स्कूटी में फंसे मासूम को करीब 3 किलोमीटर तक घसीटते हुए नजर आ रहा है। डंपर ट्रक चालक का लापरवाही से ट्रक चलाने का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। बता दें कि शनिवार को महोबा शहर में अपने दादा उदित नारायण चंसोरिया के साथ घर के बाहर खड़ी स्कूटी में 6 साल का सात्विक बैठा हुआ था। इसी बीच तेज रफ्तार डंफर ट्रक चालक ने बेरहमी से दोनों को बुरी तरह कुचल दिया था। इस दौरान स्कूटी में बैठे 6 साल के मासूम पोते सात्विक को डंफर चालक बेरहमी से करीब 3 किलोमीटर हाइवे पर घसीटते हुए ले गया था। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई है

Exit mobile version