Malaika Arora: करण जौहर ने पूछे सेक्स लाइफ को लेकर मलाइका से सवाल, शर्म से लाल हुई अभिनेत्री

इन दिनों मलाइका अरोड़ा अपने सो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। मलाइका ने इस शो के जरिए डिजिटल डेब्यू किया है। इस शो में वो अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर बात करती दिखाई देती हैं। बीते एपिसोड्स में अभिनेत्री कई खुलासे कर चुकी हैंलेकिन आगामी एपिसोड में मलाइका बुरी तरह से शरमाती नजर आ रही हैं।

मलाइका शर्म से लाल हो गईं

आगामी एपिसोड में में गेस्ट के रूप में करण जौहर नजर आने वाले हैं। करण और मलाइका की दोस्ती काफी पुरानी है और दोनों अक्सर आसानी से एक-दूसरे से अपनी निजी जिंदगी की बातें साझा कर लेते हैं। और इस एपिसोड में करण ने अभिनेत्री से अचानक से उनकी सेक्स लाइफ को लेकर सवाल पूछा, जिसे सुन मलाइका शर्म से लाल हो गईं।

वो शरमाना बंद नहीं कर सकीं

करण पूछते हैं कि ‘तो क्या आप अर्जुन के साथ मिलना पसंद करती हैं? एक्सपेरिमेंट करती हैं?’ ‘सेक्स टॉयज हैं’? मलाइका ने करण की एक भी बता का जवाब देना सही नहीं समझा, लेकिन वो शरमाना बंद नहीं कर सकीं।

करण ने अपने बेडरूम की कहानी भी शेयर की

शो के नए प्रोमो में फैंस को ये भी देखने को मिला। कि करण ने अपने बेडरूम की कहानी भी शेयर की। करण जौहर ने बताया, ‘मैंने एक बार रोल-प्ले करने की कोशिश की थी, लेकिन वो ड्रेस मुझे फिट नहीं थी। वो पुलिस वाला था। मैं सिंघम बनना चाहता था।’

Exit mobile version