Malaika Arora: इतना छोटा टॉप की सब साफ नजर आये, मलाइका के बोल्ड ड्रेस को देख लोगों ने उड़ाया मजाक

फैशन और सुंदरता के लिहाज़ से मलाइका हमेशा ही लाइमलाइट का हिस्सा रही है। बढ़ती उम्र के साथ ही मलाइका अरोड़ा की फिटनेस को देखकर आज भी लोग हैरान है. मलाइका अरोड़ा बेहद ही खूबसूरत हैं और इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेसेज में से एक हैं.हाल फ़िलहाल में मलाइका ने एक फैशन शो में रैम्प वॉक किया था।

https://www.instagram.com/reel/Cjt9dOfK-TJ/?utm_source=ig_web_copy_link

ट्रोल हुईं 48-वर्षीय Malaika

जिसमे मलाइका ने एक टाइट फिटिंग पेंसिल स्कर्ट और बिकिनी टॉप पहना था. ये बिकिनी टॉप इतना छोटा था कि उनके ब्रेस्ट्स साफ़ नजर आ रहे थे. साथ ही मलाइका ने एक केप लिया हुआ था जिसे उन्होंने हाथ ऊपर करके उड़ा दिया था.इस वीडियो को खुद मलाइका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग सहनी भी पड़ी. ये वीडियो चंद मिनटों में वायरल हो गया.

लोग बोले- ‘जबरदस्ती जवानी मत दिखाओ’

इस वीडियो को देखकर जहां कई लोगों ने उनके लुक को पसंद किया, तो कई ऐसे भी थे जिन्होंने एक्ट्रेस को बहुत ट्रोल किया और उन्हें कई सारी नेगिटिव बातें भी कहीं. हसी की बात तो ये हैं कि एक यूजर ने उन्हें चमगादड़ बुलाया दो दूसरे ने एक बूढ़ी आंटी जैसी लग रही हैं कहा . और भी कई लोगों ने मलाइका को ‘सस्ती Kim Kardarshian’ कहा. और हां किसी ने तो मलाइका को कहा कि एओ जबरदस्ती ही अपनी जवानी दिखाने की नाकाम कोशिश कर रही हैं. तो आप बताइये आपको मलाइका का ये लुक कैसा लगा?

Exit mobile version