Arjun Kapoor से शादी को लेकर Malika Arora ने खोला राज, कहा दुनिया क्या कहती है मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता

नई दिल्ली: 21 अगस्त साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म दिल से (Dil Se) का एक गाना काफी मशहूर हुआ था, जिसके बोल थे चल छैंया छैंया चलती ट्रेन पर इस गाने को फिल्माया गया था। इस गाने से एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को खासी पहचान मिली थी।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/ClyeZDKq7pD/?utm_source=ig_web_copy_link

इसके बाद वह कई फिल्मों में आइटम सॉन्गस करती हुई नज़र आई थीं। मलाइका आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव है। ये एक्ट्रेस अपने रिलेशनशिप को लेकर अकसर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में मलाइका ने अपने और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के रिश्ते को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे वह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।

Photo Credit @ malaikaaroraofficial Instagram

एक्ट्रेस ने अपने शो मूविंग इन विद मलाइका (Moving in with Malaika) में अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की है। जब मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने मलाइका से पूछा कि वह अपने रिश्ते के बारे में कही जाने वाली बातों से कैसे डील करती हैं।

Photo Credit @ malaikaaroraofficial Instagram

फराह की बातों का जवाब मलाइका ने कुछ यूं दिया, उन्होंने कहा- ये आसान नहीं रहा है। मैं रोज किसी न किसी बात का सामना करती हूं। “ये बातें की तुम अर्जुन से उम्र में बहुत बड़ी हो। एक मर्द अगर अपने से 20 साल छोटी या 30 साल छोटी लड़की को डेट करता है तो उसकी तारीफ की जाती है लेकिन औरत अपने से छोटे लड़के के साथ रिलेशनशिप में हो तो उसे कूगर और मां-बेटे की जोड़ी बुलाया जाता है। इनमें से बहुत-सी बातें मेरे अपनों ने मुझसे कही है।”

Photo Credit @ malaikaaroraofficial Instagram

जब फराह खान ने उनसे उनके फ्यूचर प्लान के बारे में पूछा। “क्या आप दोबारा शादी करना चाहती हो ?” तो इस पर मलाइका अरोड़ा कहा, “ये काफी काल्पनिक बातें हैं। हमने इस बारे में बात की है। आप अपने पार्टनर के साथ ऐसी चीजों के बारे में बात करते ही हैं। मुझे लगता है कि मैं एक रिलेशनशिप में ज्यादा बेहतर इंसान हूं। आज जो इंसान मेरी जिंदगी में है। मुझे खुश रखता है। दुनिया क्या कहती है मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।”

Exit mobile version