Mamta Banerjee: ‘चुनाव में एक साल बाकी, BJP में हिम्मत नहीं कि…’, ईद पर ममता दीदी ने दी खुली चुनौती

ईद के पावक मौके पर भी सियासत गरमाई हुई है। जहां एक तरफ प्यार, भाईचारे और अमन चैन का माहौल है वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुस्लिम वोटर्स को साधने की फिराक में जुटी है। ममता बनर्जी ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए खुली चुनौती दी है। दरअसल कोलकाता में ईद के मौके पर ममता दीदी ने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी में मुस्लिम वोटों को बांटने की हिम्मत नहीं। अभी लोकसभा चुनाव में एक साल बाकी है। देखेंगे कौन जीतेगा और कौन नहीं…

उन्होंने आगे कहा कि हम बंगाल में शांति चाहते हैं, दंगे नहीं। हम देश के टुकड़े नहीं चाहते। जो लोग देश के टुकड़े करना चाहते हैं मैं आज ईद पर उनसे वादा करती हूं कि मैं अपनी जान दूंगी मगर देश को नहीं बांटने दूंगी।

बीजेपी से पैसे लेकर कोई कहता है कि हम मुस्लिम वोट बांट देंगे। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि बीजेपी में मुस्लिम वोटों को बांटने की हिम्मत नहीं है। अभी लोकसभा चुनाव में एक साल बाकी है। देखेंगे कौन जीतता और कौन नहीं। उन्होंने आगे कहा कि अगर लोकतंत्र गया तो सब चला जाएगा। आज संविधान और इतिहास बदला जा रहा है।

Exit mobile version