आज मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगी ममता बनर्जी, इन नए चेहरों को मिलेगी जगह

कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी और मंत्रालय से उन्हें हटाए जाने के बाद आज यानी बुधवार को ममता बनर्जी अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाली हैं। इसकी घोषणा उन्होंने सोमवार को ही कर दी थी।

तृणमूल सूत्रों के अनुसार बीजेपी छोड़कर तृणमूल में आने के बाद बालीगंज विधानसभा से जीत दर्ज कर चुके बाबुल सुप्रियो को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा वरिष्ठ विधायक तापस राय और उत्तर 24 परगना के नैहटी से विधायक पार्थ भौमिक को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की अटकलें हैं। हुगली के जंगीपाड़ा से विधायक आशीष चक्रवर्ती का भी नाम संभावित मंत्रियों की सूची में है। ये सारे लोग साफ सुथरी छवि के नेता हैं और इन पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं हैं। सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान ममता ने कहा था कि मंत्रालय के हर एक मंत्री पर उनकी नजर है और कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे पार्टी या मंत्रालय की बदनामी हो। इससे उनका स्पष्ट इशारा पार्थ चटर्जी की ओर था।

तृणमूल सूत्रों के अनुसार मंत्रालय से जिन लोगों को हटाया जाना है उनमें चंद्रनाथ सिंह, सोमेन दास महापात्र तथा शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में फंसे राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी शामिल हैं। बहरहाल ममता बनर्जी किसे हटाती है और मंत्रालय में किसे नई जगह दी जाएगी इस पर सभी की निगाहें टिक गई हैं। दोपहर में नये मंत्रियों का शपथ ग्रहण होने की संभावना है।

Exit mobile version