Salman Khan की बहन Arpita Khan के 5 लाख के इयरिंग्स चोरी करने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे

आपने अपनी लाइफ में चोरी होने की कई ख़बरें सुनी होगी। इन ख़बरों में आपने ये भी सुना होगा कि चोर घर या दुकान से ये कीमती चीज और इतने पैसे लेके फरार हो गया लेकिन क्या आप जानते हैं ?

नई दिल्ली: आपने अपनी लाइफ में चोरी होने की कई ख़बरें सुनी होगी। इन ख़बरों में आपने ये भी सुना होगा कि चोर घर या दुकान से ये कीमती चीज और इतने पैसे लेके फरार हो गया लेकिन क्या आप जानते हैं ? चोरी सिर्फ आम आदमी के घरों में ही नहीं बल्कि हाई सिक्योरिटी से लेस सेलेब्स के घरों में भी चोरी होती है। ये सुनकर आपको थोड़ा शॉक्ड लगा होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि सिक्योरिटी से लैस सेलेब्स के घर में भला चोरी कैसे हो सकती है तो चलिए आपको इसी को लेकर बताते हैं आखिर पूरा माजरा क्या है।

हाल ही में अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) के घर से चोरी होने का एक मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद चोर को पकड़ लिया गया है।

16 मई को अर्पिता के घर से कीमती डायमंड इयररिंग चोरी हुए थे। चोरी के बाद अर्पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने अर्पिता के नौकर को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को दिए गए स्टेटमेंट में अर्पिता ने बताया था कि उनके डायमंड के इररिंग्स मेक अप ट्रे में रखे थे। इयररिंग्स की कीमत 5 लाख रुपये थी।

चोरी के इस मामले में पुलिस ने संदीप हेगड़े नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इसी शख्स से चोरी हुए डायमंड इयररिंग्स भी बरामद कर लिए गए हैं। चोरी करने वाले इस शख्स पर धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version