Faridabad: नशे में टल्ली होकर ले रहा था सेल्फी, खाई में गिरने से हुई व्यक्ति की मौत

सेल्फी का नशा लोगों में इस कदर छाया हुआ है कि लोग भूल जातें है कि वो किस जगह खड़े है और क्या चीज उनके लिए जान का खतरा बन सकती है। बता दें कि ऐसा ही मामला फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर पाली चौकी के समीप शराब के नशे में सेल्फी लेने के दौरान खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार सुबह करीब 12 घण्टे बाद खाई से शव को निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सिविल अस्पताल भिजवा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ के आदर्श नगर में रहने वाला कमल शिवालिक एक्सपोर्ट हाऊस कंपनी में कार्य करता था। बताया जाता है कि शनिवार शाम को कमल ने अपने दो दोस्तों के साथ यहां पाली चौकी के समीप अरावली की पहाडिय़ों पर बैठकर शराब पी थी, शराब पीने के बाद कमल वीडियो कॉल से अपनी पत्नी से बात करने के बाद मोबाइल से सेल्फी ले रहा था, तभी पांव फिसलने से वह 200-250 फीट गहरी खाई में गिर गया। इसकी जानकारी जब परिजनों को लगी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घना अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया और सुबह सात बजे हाइड्रा मशीन के जरिए शव को खाई से बाहर निकाला। बताया गया कि कमल तीन भाइयों में से दूसरे नंबर का था और उसकी 13 वर्ष और 4 वर्ष की दो बेटियां हैं। परिजन इस घटना से बेहद गमगीन है।

गौरतलब है कि अरावली में खनन के उपरांत बनी झीलें और खाइयां आकर्षण का केंद्र हैं। हर वर्ष यहां लोग पिकनिक के लिए आते है और लापरवाही में हादसे का शिकार हो जाते हैं। हालांकि प्रशासन ने यहां आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है, उसके बावजूद लोग नियमों की अनदेखी करते हैं।

Exit mobile version