Manipur CM Oath Ceremony: एन बीरेन सिंह दूसरी बार बने मणिपुर के मुख्यमंत्री

Manipur CM Oath Ceremony: एन बीरेन सिंह ने आज मणिपुर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्हें राज्यपाल एल गणेशन ने शपथ दिलाई. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बीरेन सिंह दूसरी बार है जब मणिपुर के मुख्यमंत्री बने हैं. बीरेन सिंह के साथ नेमचा किपगेन, वाई. खेमचंद सिंह, बिस्वजीत सिंह, अवंगबौ न्यूमाई और गोविंदास कोंथौजम ने इम्फाल में कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली।

इससे पहले, केंद्रीय मंत्रियों निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू ने पार्टी की ओर से राज्यपाल को एक पत्र सौंपा जिसमें कहा गया कि एन बीरेन सिंह को सर्वसम्मति से 32 विधायकों के साथ भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. सिंह को रविवार को विधायक दल का नेता चुना गया था।

मणिपुर में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 60 सदस्यीय सदन में 32 सीट जीतकर सत्ता में वापसी की है. बीजेपी ने 2017 के चुनाव में केवल 21 सीट हासिल की थी, लेकिन वह कांग्रेस के विधायकों को अपने पाले में करने में सफल रही, जिससे पार्टी के सदस्यों की संख्या 28 हो गई और बीरेन सिंह ने मणिपुर में पहली बार बीजेपी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

एन बीरेन सिंह ने फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर अपना सफर शुरू किया और फिर सीमा सुरक्षा बल में उन्हें नौकरी मिल गई. इसके बाद उन्होंने पत्रकारिता की दुनिया में कदम रखा और स्थानीय भाषा के अखबार ‘नहारोल्गी थोउदांग’ के संपादक बने. सिंह यहीं नहीं रुके और दो दशक पहले वह राजनीति के मैदान में कूद गए. वह पहली बार 2002 में डेमोक्रेटिक रेवोल्यूशनरी पीपुल्स पार्टी के टिकट पर विधानसभा के सदस्य बने।

सिंह ने पहला चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस का दामन थाम लिया और 2003 में राज्य की तत्कालीन ओकराम इबोबी सिंह नीत सरकार में सतर्कता राज्य मंत्री बने और वन तथा पर्यावरण मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार संभाला. बाद में बीरेन सिंह बीजेपी में शामिल हो गए।

Exit mobile version