Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर राउत ने बीजेपी पर कसा तंज, बोले- दुनिया देख रही है लेकिन….

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मणिपुर में हो रही हिंसा पर बीजेपी पर पलटवार किया। इसे लेकर संजय राउत ने कहा कि मणिपुर में जो रहा है… उसे पूरी दुनिया देख रही है। मणिपुर की हालत तो कश्मीर से भी बद्तर है।

क्या बोले शिवसेना नेता?

इसे लेकर शिवसेना नेता ने कहा कि ममता दीदी ने कहा है कि देश की राजनीति को महिलाएं बदलेंगी…मुझे भरोसा है कि ऐसा होगा। मणिपुर और देश की महिलाओं ने फैसला लिया है कि ये सरकार नहीं बदलनी चाहिए।

संजय राउत ने दी घटना की जानकारी

बीजेपी पर हमला बोलते हुए संजय राउत कहते है कि मणिपुर की घटना से किसी भी तरह का राजनीतिक फायदा नहीं होने वाला है। उन्होंने राष्ट्रपति की तरफ से बयान न आने पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि महिला राष्ट्रपति होने के बावजूद मणिपुर में महिलाओं की नग्न परेड होती है और राष्ट्रपति की तरफ से कोई कार्रवाई भी नही की गई और न ही उनकी तरफ से कोई बयान आया।

मामले को लेकर कोई बात नहीं करता- राउत

एक इंटरव्यू के दौरान शुक्रवार को राउत ने कहा कि मणिपुर मामला एक गंभीर मुद्दा है। मणिपुर हिंसा पर अंतराष्ट्रीय मंचो पर बात की जा रही है.. लेकिन हमारी संसद में इसे लेकर बात नहीं हो रही। संसद में मणिपुर हिंसा के बारे में क्यों बात नहीं की जा रही है।

मणिपुर हिंसा का क्या है मामला?

आपको बता दे मणिपुर में भी दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद मणिपुर हिंसा का मामला फिर से चर्चा में आ गया। जहां मणिपुर के कांगकोपी जिले का है। इसी बीच ये वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक समुदाय के लोगों द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र किया और सड़क पर घुमाया गया। इस दौरान महिलाओं का यौन शोषण किया गया और रेप की बात का भी जिक्र भी किया गया है। पुलिस ने बयान जारी कर साफ कर दिया है कि यह वीडियो काफी पुराना है। मामले को लेकर पहले ही एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं पुलिस ने पांच आरोपी अभी तक गिरफ्तार हो चुके हैं।

Mumbai Conversion: जबरदस्ती बदला लड़की का नाम और धर्म, जबरन प्रेम जाल में फंसाकर महिला से बनाए संबंध

Manipur कांड को लेकर मायावती ने किए BJP सवाल, बोली- क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?

Exit mobile version