Manish Malhotra : मनीष मल्होत्रा, जो पिछले तीन दशकों से बॉलीवुड की फैशन और फिल्म इंडस्ट्री का अहम हिस्सा हैं, ने अपने शानदार करियर में कई बड़े निर्देशकों के साथ काम किया है। उन्होंने लगभग हर बड़े बैनर की फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन किए हैं। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि संजय लीला भंसाली जैसे शानदार फिल्ममेकर के साथ उनका सहयोग सिर्फ एक ही फिल्म तक सीमित रहा — ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ (1996)। इसके बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया, जबकि भंसाली की फिल्मों की भव्यता और मनीष की डिज़ाइन स्टाइल एक-दूसरे से खूब मेल खाते हैं।
संजय लीला भंसाली से दूरी की असली वजह
हाल ही में ‘Two Much with Kajol and Twinkle’ शो में शामिल हुए मनीष मल्होत्रा ने इस विषय पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि भंसाली को हमेशा लगता था कि मनीष करण जौहर और आदित्य चोपड़ा के करीब हैं, इसलिए उन्होंने उनके साथ आगे काम नहीं किया। शो के दौरान, जब काजोल और ट्विंकल खन्ना ने उनसे पूछा कि ऐसा कौन-सा निर्देशक है जिनके साथ उन्होंने अब तक काम नहीं किया, तो काजोल ने खुद कहा, “मनीष ने लगभग हर बड़े डायरेक्टर के साथ काम किया है, बस भंसाली को छोड़कर।” इस पर मनीष मुस्कुराए और बोले — “मैंने उनके साथ सिर्फ खामोशी की थी, उसके बाद हमारा साथ नहीं बन पाया।”
भंसाली की ‘खामोशी’ 1996 में रिलीज़ हुई थी और वही उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने देवदास, ब्लैक, बाजीराव मस्तानी, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी कई शानदार फिल्में और हाल ही में ‘हीरामंडी’ वेब सीरीज़ बनाई, लेकिन उनमें मनीष की डिज़ाइन मौजूद नहीं थी।
मनीष ने किया खुलासा
मनीष ने बताया कि यह दूरी किसी निजी मतभेद के कारण नहीं, बल्कि सिर्फ एक गलतफहमी की वजह से बनी।
उन्होंने कहा, “भंसाली को हमेशा लगता था कि मैं करण और आदित्य के ग्रुप का हिस्सा हूं। लेकिन मैंने उनसे कहा था — संजय, मैं एक प्रोफेशनल डिज़ाइनर हूं। मैं किसी एक ग्रुप का हिस्सा नहीं हूं और अलग-अलग निर्देशकों व कलाकारों के साथ काम कर सकता हूं। कभी-कभी चीजें हमारी योजना के मुताबिक नहीं होतीं, और तब हमें खुद अपनी राह बनानी पड़ती है।”
यह भी पढ़ें : यूपी के कितने जिलों में मचा सकती है तबाही, बारिश…
ऐसा था मनीष मल्होत्रा का सफर
मनीष ने 1980 के दशक में मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया। 1989 में उन्होंने पहली बार दिव्या भारती की एक अनरिलीज़ फिल्म के लिए स्टाइलिस्ट के रूप में काम किया। फिर 1990 में ‘स्वर्ग’ फिल्म से उन्होंने बतौर कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने रंगीला, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी ग़म, वीर-जारा, दिल तो पागल है, एंथिरन जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने डिज़ाइन्स से सितारों की लुक को नया आयाम दिया।
