Manish Sisodia को आज भी नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 3 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Delhi Liquor Policy Scam: Manish Sisodia Bail Plea

Delhi Liquor Case: दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में आम आमदी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को शुक्रवार को भी अदालत से कोई राहत नहीं मिली है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने तीन जुलाई तक सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की बढ़ा दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई भी 3 जुलाई को ही होगी।

बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia Bail Plea) और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। राउज ऐवन्यू कोर्ट ने ED को संजय सिंह और के कविता के खिलाफ दाखिल चार्जशीट की कॉपी आरोपियों को देने का निर्देश दिए हैं।

वहीं, गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी थी। हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने भी मामले में सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था। जस्टिस स्वर्णकांत शर्मा की पीठ ने कहा था कि आवेदक भ्रष्टाचार के मामले में जमानत देने के लिए ट्रिपल टेस्ट और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के अंतर्गत जरूरी शर्तों को पूरा करने में विफल रहा है।

यह भी पढ़ें : Delhi Crisis: दिल्ली जल संकट और केजरीवाल का जेल जाने से पहले भावुक अपील, जानिये क्या कहा केजरीवाल ने

Exit mobile version