राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में बढ़ी मनोज मुंतशिर की मुश्किलें, एफआईआर दर्ज करने की हो रही है तैयारी

गीतकार मनोज मुंतशिर अपने बयान पर एक बार फिर फसते नजर आ रहें है। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश है।जिसके चलते उनका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा। तो वहीं कांग्रेस नेता ने आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

राजेश तिवारी ने मुंतशिर के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई

खबर सुल्तानपुर से आ रही हैं। जहां कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश है। जिसके बाद से ही भाजपाई मुंतशिर का बचाव कर रहे हैं। इस बीच यूपी के अमेठी के बाद अब सुल्तानपुर में कांग्रेस नेता राजेश तिवारी ने मुंतशिर के विरुद्ध ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया है। उन्होंने कोतवाली देहात थाने में तहरीर दी है।

राहुल गांधी पर मानहानि करने का प्रयास किया

खबरों के अनुसार कांग्रेस नेता व जिले के कोतवाली देहात के उदयपुर भादा गांव निवासी राजेश तिवारी ने इस मामले में अपनी तहरीर में कहा की भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान गीतकार मनोज मुंतशिर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ असभ्य टिप्पणी और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करके उन्होंने राहुल गांधी का मानहानि करने का प्रयास किया है। जबकि, सोनिया व राहुल गांधी चुने हुये सांसद हैं और बलिदानी परिवार से आते हैं।

ऐसे बयान से समाज में बैमनस्ता को बढ़ावा

राजेश तिवारी का कहना है की मनोज मुंतशिर के इस बयान से समाज में बैमनस्ता को बढ़ावा मिलेगा। देश के चुने हुए सांसद के बारे में इस तरह की टिप्पणी अक्षम्य है। उन्होंने मुकदमा दर्ज करने के लिए आनलाइन तहरीर दी है। इस बावत कोतवाली देहात के एसओ अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि उन्हें अभी इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई है।

Exit mobile version