Maratha Reservation : मराठा आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद भी कार्यकर्ताओं की नई मांगों को लेकर आंदोलन जारी

Maratha Reservation: Even after the passing of the Maratha Reservation Bill in the Maharashtra Assembly, the agitation continues for the new demands of the workers.महाराष्ट्र विधानसभा में मराठा आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद भी कार्यकर्ताओं की नई मांगों को लेकर आंदोलन जारी

नई दिल्ली। महाराष्ट्र मे मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन की अगुआई कर रहें कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल की भूख हड़ताल अभी भी जारी है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा एक दिन पहले ही राज्य में मराठा समुदाय के लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में आरक्षण का अधिकार देने वाली, मराठा आरक्षण विधेयक विधानसभा में पारित कर दिया गया। जिसके अंतर्गत अब राज्य मे शिक्षा और नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। राज्य में आरक्षण की मांगों की पूर्ति के बाद अब मनोज जरांगे ने सरकार से सेज सोयरे को लागू करने की मांग की है। सरकार से अपनी मांगों को लेकर मराठा समुदाय की आजअहम बैठक बुलाई गई हैं।

अब क्या है मांग ?

मनोज जरांगे पाटिल ने बताया कि सरकार द्वारा पारित यह आरक्षण विधेयकअन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटे के तहत होना चाहिए क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो आरक्षण का यह अलग कोटा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का उल्लंघन होगा। गौतलब हैं कि पाटिल अपनी मांगों को लेकर चौथी बार भूख हड़ताल पर हैं। जीपर आज वो भविष्य के बारे में फैसला करेंगे।

सुनिए और क्या कहा

राज्य में मराठा समुदाय को मिलेगा 10% आरक्षण

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन के बाद सरकार ने विधानसभा में एक दिन का विशेष सत्र बुलाया। जहां राज्य में मराठा समाज को शिक्षा और नौकरियों में 10% आरक्षण देने का विधेयक सर्वसम्मति से पास हो गया। जिसके बाद इसे राज्यपाल की अनुमाती के बाद इसे कानून के रूप में लागू कर दिया जाएगा।

Exit mobile version