Deoria News : पांच महीने पहले हुई थी शादी, पेट के लिए वो काम पर गया लेकिन वापस लौटी उसकी लाश, जाने पूरा मामला

Deoria News : जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहा पर बीती रात करीब तीन बजे पिकअप और ट्रेलर की भिड़ंत में पिकअप चालक की घटनास्थल पर दर्दनाक मृत्यु हो गई।

अमित मणि त्रिपाठी, देवरिया।जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहा पर बीती रात करीब तीन बजे पिकअप और ट्रेलर की भिड़ंत में पिकअप चालक की घटनास्थल पर दर्दनाक मृत्यु हो गई। शव को पिकअप वाहन से काटकर निकाला गया। उसका शव उसी में दब गया था। घटना की जानकारी होते ही चालक के स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे वहां घटना को देख फूट-फूटकर रोने लगे।

घर के एकलौते कमाऊ पूत की हुई मौत

मृतक अपने घर का इकलौता चिराग था। अभी उसकी पांच माह पहले शादी हुई थी।
गोरखपुर जनपद के डुमरी बाजार के रहने वाले 25 वर्षीय सज्जाद अली अपना पिकअप वाहन भाड़े पर चलाते थे। देर रात गीडा से एक कंपनी का पानी का बाटल लोड कराकर बिहार ले जा रहे थे। अभी वे जनपद मुख्यालय गोरखपुर से गौरीबाजार के रामपुर चौराहा पर पहुंचे थे कि रुद्रपुर से हाटा की तरफ जा रहे ट्रेलर की भिड़ंत में वाहन के परखचे उड़ गए। मृतक का शव काटकर किसी तरह पुलिस कर्मियों ने निकाला। वाहन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसमें लदा पानी का बाटल चौराहे पर बिखर गया।

चालक की हुई मौत लेकिन भीड़ बनी रही संवेदनहीन

हादसे के बाद पिक अप गाड़ी से बिखरे पानी के बोतलों को लूटने की होड़ मच गई। बजाय इसके कि चालक की मदद की जाती, लोग पानी का बोतल लूटने के लिए टूट पड़े। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को काटकर शव को निकाला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और चालक की मौत हो चुकी थी।

Exit mobile version