Maruti JIMNY लॉन्च, शानदार फीचर्स से लबालब! जानें कीमत और खूबी

Maruti JIMNY launch in hindi

काफी समय बाजार में मारुती की कार jimny ने सुर्खियां बटैरी है। लोगों को इस कार की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार था। अगर आप भी इंतजार कर रहे थे, जानकारी के लिए आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। दरअसल मारुती कंपनी ने मार्केट में अपनी शानदार कार JIMNY को उतार दिया है। अगर आप भी इस शानदार कार की खरीदी करने के बारें में विचार कर रहे थे तो अब आपके पास अच्छा मौका है।

Maruti JIMNY Price In Hindi

अगर आप खरीदी करने का विचार कर रहे है तो एक नजर इसकी कीमत की ओर डाल लीजिए जानकारी के लिए बता दें की इसे 12.74 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसी के साथ 15.05 लाख रुपये की टॉप वेरिएंट कीमत होने वाली है। क्राफ्टेड फ्यूचरिज्म’ के डिजाइन फिलॉसफी के साथ इस कार को मार्केट में लाया गया है।

JIMNY CAR SPECIFICATIONS IN HINDI

Exit mobile version