MARUTI SWIFT का बदला रूप, साल के अंत तक होगी लॉन्च, जानें कीमत

MARUTI SWIFT 2023 LAUNCH

Maruti  कंपनी ने अपने अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक  Swift के नए मॉडल को मार्केट में लॉन्च किया है। नया डिजाइन काफी लुभायक है, इसकी एक झलक लोगों को कार का दीवाना बना सकती है। अब तक कंपनी अपनी गाड़ियों को अट्रैक्टिव लुक के साथ पेश किया है। इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए MARUTI SWIFT 2023  को खास डिजाइन के साथ मार्केट में लाया जा रहा है। अगर आप भी इसकी कीमत की जानकारी के इच्छुक है, तो आइए जानते इस कार की कीमत स्पेसिफिकेशन सब कुछ

MARUTI SWIFT 2023 PRICE IN INDIA

अगर आपको भी इसकी कीमत जान ने की इच्छा कर कर रही है तो बता दें इस कार को कंपनी 6 लाख एक्स शो- रूम प्राइस के अंदर मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।  वहीं बात करें इसके लॉन्चिंग की तो बतां दें ऐसा कहा जा रहा है, कि इसे भारतीय मार्केट में इस साल के अंत तक या फिर 2024 तक भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा इस नए लॉन्चिंग में कंपनी ना सिर्फ स्विफ्ट मॉडल को अपडेटेड रूप में उतारा है, बल्की इसके दूसरे मॉडल डिजायर का भी अपग्रेडेड रूप मार्केट में लाया जाएगा

MARUTI SWIFT 2023 में लुक्स के साथ बदला ये सब

Exit mobile version