Satyadeep Mishra से गुप-चुप रचाई Masaba Gupta ने शादी Social Media के जरिए दी जानकारी

नई दिल्ली: Bollywood एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा (Satyadeep Mishra) से शादी रचा ली है।

Photo Credit @ masabagupta Instagram

इस बात की जानकारी खुद मसाबा गुप्ता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। आज यानी शुक्रवार की सुबह अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और सत्यदीप की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, शादी उसी सुबह हुई थी।

Photo Credit @ masabagupta Instagram

इस पोस्ट के बाद उनके चाहने वाले और सेलेब दोस्तों की और से बधाईयों का तांता सा लग गया है। अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) रिया कपूर (Rhea Kapoor) अनन्या पांडे (Ananya Pandey) आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और दीया मिर्जा (Dia Mirza) के अलावा और भी कई सेलेब्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

Photo Credit @ masabagupta Instagram


बता दें कि, मसाबा ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की है जिनमें सत्यदीप और मसाबा ट्रेडिशनल ड्रेस पहने दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए मसाबा ने लिखा है, “मेरे शांति से भरे समंदर से मैंने आज सुबह शादी कर ली। हमारी आने वाली ढेरों जिंदगियों में प्यार, शांति, स्थिरता के नाम और मुझे कैप्शन लिखने देने के लिए शुक्रिया। ये जबरदस्त होने वाला है।”

Photo Credit @ masabagupta Instagram


बताते चलें कि इन दोनों की नजदीकियां नेटफ्लिक्स (Netflix) की पॉपुलर सीरीज मसाबा (masaba Netflix) के दौरान बढ़ी थीं। इस सीरीज में सत्यदीप ने उनके पति का किरदार निभाया था। इससे पहले मसाबा गुप्ता ने बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर मधु मंटेना (Madhu Mantena) से शादी की थी लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई थी और साल 2019 में दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लेते हुए तलाक ले लिया था।

Exit mobile version