Delhi News : दिल्ली से बुधवार (12 नवंबर) की शाम एक बड़ी खबर सामने आई। मध्य दिल्ली स्थित सिंधु अपार्टमेंट, जहां कई सांसद रहते हैं, में अचानक आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों और दमकल कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत की।
प्राप्त की गई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर बने बिजली बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी थी। आग लगने की सूचना रात करीब 8:44 बजे मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत घटनास्थल, बाबा खड़क सिंह मार्ग (कनॉट प्लेस के पास), पहुंचीं। करीब 9:15 बजे तक आग पूरी तरह बुझा ली गई।
पहली बार नहीं जब सांसदों के आवास पर हुई ऐसी घटना
यह पहली बार नहीं है जब सांसदों के आवासों के पास ऐसी घटना हुई हो। इससे पहले अक्टूबर में संसद भवन से कुछ ही दूरी पर स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भी आग लगी थी। उस समय बताया गया था कि बेसमेंट में रखे लकड़ी के फर्नीचर और आसपास फोड़े गए पटाखों से आग भड़क गई थी।
यह भी पढ़ें : दिल्ली ब्लास्ट पर आया US का बयान, कर दी भारत की तारीफ…
सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर दमकल कर्मी कुछ पहले पहुंच जाते, तो नुकसान कम होता। हालांकि, फायर विभाग ने स्पष्ट किया था कि सूचना मिलते ही टीमें तुरंत रवाना हुईं और स्थिति को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया।









