Massom Sawal: सैनिटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर देख भड़के लोग, मेकर्स पर FIR दर्ज

नई दिल्ली: हाल ही में काली (Kaali) फिल्म के पोस्टर को लेकर देश के कई राज्यों में विवाद हुआ था, जो अभी तक जारी है। पोस्टर को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि इसकी निर्माता लीला मणिमेकलाई (Leela Manimekalai) को समन तक जारी करना पड़ा। अभी ये विवादित पोस्टर का मसला सुलझा ही नहीं था, कि एक और फिल्म को लेकर विवाद छिड़ गया है।

यहां क्लिक करें https://www.instagram.com/tv/Cgvb1McFEer/?utm_source=ig_web_copy_link

कुछ दिन पहले ‘मासूम सवाल’ (Massom Sawal) फिल्म के पोस्टर मेकर्स ने शेयर किए किए थे, जिसे लेकर अब विवाद होता दिख रहा है। इस फिल्म के मेकर्स के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में केस दर्ज हुआ है।

क्या है पूरा मामला

फिल्म मासूम सवाल के मेकर्स पर सैनिटरी पैड (Sanitary Pad) पर भगवान कृष्ण की फोटो पोस्टर के तौर पर लगाए जाने का आरोप लगा है, जिसे लेकर इस फिल्म के निर्मता और निर्देशक संतोष उपाध्याय (Santosh Upadhyay) पर गाजियाबाद के एक पुलिस स्टेशन में हिन्दू धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में FIR दर्ज हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म के मेकर्स पर आईपीसी की धारा 295 के तहत FIR दर्ज हुई है। बता दें कि यह फिल्म स्त्रियों के मासिक धर्म (Menstrual) जैसे मुद्दो को उठाती है। फिलहाल इस फिल्म के निर्देशक संतोष उपाध्याय पोस्टर को हटाने को लेकर अभी राजी नहीं है।

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो, शिशिर शर्मा, रोहित तिवारी, एकावली खन्ना, मधु सचदेवा, रामजी बाली, शशि वर्मा और वृंदा त्रिवेदी फिल्म में मुख्य किरदार में हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) पर रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन संतोष उपाध्याय ने किया है।

Exit mobile version