Mathura Accident: यमुना एक्सप्रेस-वे पर गश्त करते सीओ की कार को ट्रक ने कुचला, ड्राइवर की मौत

Mathura Accident: मथुरा में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां कोतवाली सूरीर इलाके में गश्त कर रहे सीओ की कार को ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में सीओ के कार चालक 40 वर्षीय विपिन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं सीओ नीलेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. दरअसल, यमुना एक्सप्रेस-वे पर दिन-ब-दिन हादसे बढ़ते जा रहे हैं. रात में गश्त कर रहे सीओ मांट की कार को कोतवाली सूरीर क्षेत्र के माइल स्टोन 90 पर यू-टर्न लेते हुए पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया.

हादसे में कलाबाजी खाते हुए कार पलट गई. सीओ के कार चालक 40 वर्षीय विपिन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और सीओ मोंट नीलेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे की सूचना मिलते ही मांट, सूरीर, नौझील की पुलिस को एक्सप्रेस-वे पर भेज दिया गया.

जबकि घायल सीओ को नगर अस्पताल मथुरा में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस दौरान पुलिस ने बताया कि मौके से ट्रक को बरामद कर लिया गया है। वहीं, वाहन चालक की मौत के बाद पुलिस महकमे में मातम छाया है.

Read Also – Road Accident: इटावा में ओवरलोड ऑटो ट्रक से टकराकर पलटा, तीन की मौके पर ही मौत

Exit mobile version