Mau: पति को सताया पत्नी का ऐसा खौफ! 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर रहने को हुआ मजबूर

UP News: उत्तर प्रदेश के मऊ में एक युवक पिछले एक महीने से पत्नी के खौफ से लगभग 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर रहने को मजबूर है। युवक की यह हरकत आस-पास के क्षेत्र में कौतूहल का विषय बनी हुई है। कोपागंज थाना अंतर्गत बसारथपुर गांव में यह वाक्या सामने आया है। युवक के इस हरकत की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर महज वीडियो बनाया और वापस चली गई।

पत्नी से परेशान होकर लोगों को घर छोड़ते तो सुना है, लेकिन जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के बसारथपुर गांव में एक अलग ही वाकया देखने को मिल रहा है। यहां गांव का निवासी रामप्रवेश राम अपनी पत्नी से परेशान होकर बीते 1 महीने से ताड़ के पेड़ पर बैठा हुआ है. रामप्रवेश अभी भी ताड़ के पेड़ पर ही रह रहा है.

लोगों के समझाने पर चलाता है पत्थर

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी युवक को उतारने और समझाने का प्रयास किया जाता है, तो वह पत्थर से हमला कर देता है। इसके वजह से लोग उस ताड़ के पेड़ के नजदीक नहीं जा पा रहे हैं। रामप्रवेश ताड़ के पेड़ पर से ही रस्सी लटका कर अपने भोजन पानी को ऊपर खींच लेता है। रात में जब सारे गांव वाले सो जाते हैं तो वह नीचे उतर कर अपना नित्य क्रिया करता है और फिर पेड़ पर चढ़ जाता है।

महिलाओं में बना हुआ है आक्रोश

वहीं गांव के लोगों का कहना है कि पेड़ की ऊंचाई और लोगों के घरों के आंगन में होने वाले महिलाओं के क्रियाकलाप व्यक्ति द्वारा देखे जाने की बात कह कर गांव के महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने उस व्यक्ति को पेड़ से जल्द से जल्द उतारने के लिए ग्राम प्रधान से शिकायत की है.

ग्राम प्रधान से की गई शिकायत

पेड़ पर चढ़े व्यक्ति के पिता विशूनराम का आरोप है कि उसकी बहू आए दिन उसके बेटे से झगड़ा करती है और मारपीट करती है. जिससे नाराज होकर उनका बेटा लगभग 1 महीने से पेड़ पर चढ़कर रह रहा है. उसके बहू और उसके बेटे का आए दिन झगड़ा होता रहता है और वह उसके बेटे के साथ मारपीट करती रहती है. पुलिस को इसकी सूचना दी गई है और वीडियो बनाकर ले गई है. वहीं बसारथपुर के ग्राम प्रधान दीपक का कहना है कि रामप्रवेश और उसके परिवार में किसी बात की अनबन चल रही है. जिसकी वजह से ताड़ के ऊपर चढ़ कर रह रहा है. गांव वालों ने कहा कि उसकी वजह से लोगों की निजता पर प्रभाव पड़ रहा है. जिससे कि कई महिलाओं ने उसकी शिकायत की है. इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई है. पुलिस ने मौके की वीडियो भी बना ली है.

Exit mobile version