मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान सरकार पर साधा निशाना, कहा-“सरकार ने खुद कशमीर भारत को दिया “

नई दिल्ली: पाकिस्तान में विपक्षी दल के मशहूर मौलाना फजलुर रहमान ने पकिस्तान सरकार और प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा है उन्होंने कश्मीर को लेकर सौदा किया है, कश्मीरियों को उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए था। उन्होंने इमरान खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि इमरान खान कश्मीरियों के लिए कुछ नहीं करेंगे।

एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनका यह बयान आया है की “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने खुद कश्मीर को भारत को सौंप दिया है। मैं कश्मीर के लोगों को सुझाव देता हूं कि उन्हें पाकिस्तान सरकार से कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। इस सरकार ने कश्मीर को लेकर एक डील की है, लेकिन हम आपको निराश नहीं करेंगे।

फज़लुर रेहमान कश्मीर मुद्दों पर संसद में समिति के काफी समय से अध्यक्ष रहे हैं। साल 2018 में जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सत्ता में आई तब उन्हें अपने पद से हटना पड़ा।

(उज्ज्वल चौधरी)

Exit mobile version