Meerut: छावनी में तेंदुआ दिखने से दहशत में लोग, वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग हुआ अलर्ट

मेरठ: छावनी इलाके के गांधी बाग में सोमवार रात तेंदुआ देखे जाने के बाद एक बार फिर से लोगों में दहशत का माहौल बन गया, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रजबन बाजार सहित आसपास के इलाकों में अनाउंसमेंट कर दुकानें बंद कर लोगों से घरों में रहने की अपील की. इस दौरान लोगों ने तेंदुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और अब तेंदुए का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ वेस्ट यूपी उप क्षेत्र कैंटीन व आसपास के इलाके में तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस ने रजबन बाजार सहित आसपास की सभी दुकानें और सड़क किनारे लगे स्टॉल को बंद करवा दिया है. पुलिस ने सेना के अधिकारियों को भी तेंदुए के बारे में जानकारी दी और सतर्क रहने को कहा है. मेरठ छावनी क्षेत्र के आरवीसी केंद्र में तेंदुए की सूचना पर वन विभाग ने सोमवार को तेंदुए के संभावित क्षेत्र में जाल भी लगाया.

वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग हुआ अलर्ट

पुलिस और सैन्य अधिकारी भी पूरी तरह सतर्क हो गए और वन विभाग की टीम के साथ माल रोड, आरवीसी सेंटर और गांधी बाग में तलाशी अभियान चलाया मगर तेंदुआ हाथ नहीं लगा. इस मामले में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा है कि वन विभाग तेंदुए को पकड़ने में लगा हुआ है और जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा. इससे पहले करीब एक महीने पहले भी ये तेंदुआ मेरठ के टीपी नगर में देखा गया था, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया था. इसके बाद भी वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में नाकाम रही थी.

इसे भी पढ़ें – Gorakhpur: सीएम योगी बदलने जा रहे हैं गोरखपुर की सूरत, अयोध्या की तर्ज पर बनने जा रहा है ‘राप्ती रिवर फ्रंट’, जानें क्या होगी खासियत

Exit mobile version