मकान के विवाद में मेरठ कमिश्नरी कार्यालय के बाहर खुद को लगाई आग

मेरठ: शनिवार को आयुक्त कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी मच गई, यहां एक व्यक्ति ने मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने उसकी आग बुझाई. लेकिन तब तक उसके कपड़े उसके शरीर से चिपक चुके थे.

जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हर रोज की तरह कमिश्नर कार्यालय के बाहर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद थे. तभी अचानक मेरठ कॉलेज से एक व्यक्ति दौड़ता हुआ आया और उस पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी.

इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने किसी तरह उसकी आग बुझाई. तब तक वह आग से बुरी तरह झुलस चुका था और उसके कपड़े उसके शरीर से चिपक गए थे. बताया जा रहा है कि इस शख्स का नाम वशीउल्लाह है और नौचंदी थाना क्षेत्र में घर को लेकर विवाद चल रहा है.

हालांकि कुछ लोगों ने उनके मकान पर कब्जा कर लिया. जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने आत्मदाह का रास्ता अपनाया. पुलिसकर्मी गंभीर हालत में वशीउल्लाह को जिला अस्पताल ले गए. घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने नौचंदी पुलिस को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Exit mobile version