Meerut Family Fight : मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के उज्जवल गार्डन में गुरुवार देर रात एक मामूली सी बात ने अचानक बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया, जिसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उज्जवल गार्डन निवासी मोबिन की बहन समीना का बेटा सादत रात को इंस्टाग्राम देख रहा था। इसी दौरान पास में रहने वाले नसीम के बेटों ने उसका मोबाइल छीन लिया। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया, जो कुछ ही समय में हाथापाई में बदल गया। आरोप है कि नसीम और उसका साला समीना के साथ मारपीट करते हुए उसे सड़क तक घसीट लाए।
इस दौरान दोनों परिवारों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और मारपीट हुई। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पीड़ित पक्ष ने लिसाड़ी गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने वीडियो जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : बस कंडक्टर की जुड़वां बेटियों ने रचा इतिहास, 10वीं बोर्ड में दोनों के…
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि यह घटना रात करीब एक बजे की है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि झगड़े की जड़ इंस्टाग्राम देखने को लेकर शुरू हुई कहासुनी थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।