Muskan Pregnant : उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सनसनीखेज सौरभ हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़ आया है। इस मामले की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी गर्भवती पाई गई है। मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की बेरहमी से हत्या की थी। हत्या के बाद दोनों ने सौरभ के शव के टुकड़े कर उन्हें एक नीले रंग के ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट भर दिया था, ताकि लाश को छिपाया जा सके।
हत्या के बाद निकल गई थी हिमाचल
हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश घूमने निकल गए थे और वहां कई दिनों तक मौज-मस्ती करते रहे। लौटने के बाद जब उन्होंने शव वाले ड्रम को ठिकाने लगाने की कोशिश की, तो उसका वजन ज्यादा होने के कारण वे खुद नहीं उठा सके। इसके बाद उन्होंने मजदूरों की मदद ली। ड्रम हटाते समय उसका एक ढक्कन खुल गया और लाश के कुछ हिस्से बाहर गिर पड़े, साथ ही तेज दुर्गंध फैल गई।
कातिल मुस्कान निकली प्रेग्नेंट, मेरठ CMO ने किया चौंकाने वाला खुलासा…https://t.co/JYIMeh9JjQ #MuskanRastogi | #Saurabhrajput | Muskan Rastogi
#muskan | #SahilShukla | #meerutcase | #meerutcrime | #Pregnant | #MuskanPregnant
— News1India (@News1IndiaTweet) April 7, 2025
मजदूरों को शक हुआ और वे वहां से भाग निकले। इसी से इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश हो गया। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया और दोनों को मेरठ जिला जेल भेज दिया गया। मुस्कान की प्रेग्नेंसी को लेकर जांच की गई, जिसमें उसकी गर्भावस्था की पुष्टि मेरठ के सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने की है। फिलहाल मुस्कान को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।
सौरभ से हड़पी थी मोटी रकम
उधर, मृतक सौरभ के भाई बबलू राजपूत ने मुस्कान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि सौरभ 24 फरवरी को लंदन से अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने भारत आया था और लौटते समय करीबियों को लगभग एक करोड़ रुपये भी बांटे थे। बबलू का दावा है कि मुस्कान ने सौरभ से मोटी रकम भी हड़प ली थी।
यह भी पढ़ें : ‘IO को कटघरे में खड़ा करो, क्रिमिनल केस बनाओ!’ – डीजीपी को भी दी सीधी चेतावनी
35 वर्षीय सौरभ राजपूत पहले मर्चेंट नेवी में कार्यरत थे, लेकिन बाद में उन्होंने लंदन की एक बेकरी में नौकरी शुरू कर दी थी। साल 2016 में सौरभ ने 27 वर्षीय मुस्कान रस्तोगी से शादी की थी, जिसका उनके परिवार ने विरोध किया था। इसके बावजूद दोनों साथ रहे और सौरभ 2020 में लंदन के एक मॉल में काम करने लगा था।