लव मैरिज.. बेवफाई और फिर किए पति के 15 तुकड़े, मुस्कान ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट

प्यार, शादी और फिर धोखे की ऐसी खौफनाक कहानी शायद ही कभी सामने आई हो। मेरठ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी।

Merrut Murder Case

Merrut Murder Case: प्यार, शादी और फिर धोखे की ऐसी खौफनाक कहानी शायद ही कभी सामने आई हो। मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इस क्रूर हत्याकांड में साजिश, प्रेम-प्रसंग और विश्वासघात की कहानी छिपी है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।

पति को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश

ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर निवासी सौरभ राजपूत (Merrut Murder Case) को यह जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस पत्नी मुस्कान से उसने अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी वही उसकी मौत की वजह बनेगी। मुस्कान के अवैध संबंध इंदिरा नगर के ही साहिल शुक्ला से थे और जब सौरभ को इस रिश्ते की भनक लगी तो मुस्कान और साहिल ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

कैसे रची गई हत्या की साजिश?

सौरभ और मुस्कान की शादी 2016 में हुई थी। शुरुआत में सब कुछ ठीक चला लेकिन जब सौरभ नौकरी के सिलसिले में लंदन चला गया तो मुस्कान की जिंदगी में साहिल आ गया। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और आखिरकार उन्होंने सौरभ को मारने का फैसला किया। 26 फरवरी को सौरभ लंदन से वापस आया था। 28 फरवरी को उसने अपनी बेटी पीहू का जन्मदिन मनाया। 4 मार्च की रात मुस्कान ने साहिल को घर बुलाया जो घर में छिप गया।

जब सौरभ सो गया तो मुस्कान और साहिल ने मिलकर उसके सीने पर चाकू से वार कर दिया। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए साहिल पहले से सीमेंट का एक बैग लेकर आया था। दोनों ने मिलकर शव के टुकड़े किए और एक प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिए। इसके बाद सीमेंट और पानी का घोल बनाकर उसे ड्रम में भर दिया और ऊपर से सील कर दिया।

यह भी पढ़े: मेरठ में कातिलाना खेल, ‘कातिल मुस्कान’ ने पति के किए 15 टुकड़े, बॉयफ्रेंड संग पहुंची मनाली

हत्या के बाद हनीमून मनाने चले गए कातिल

हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल ने घर पर ही रात बिताई, जबकि उनकी बेटी पीहू दूसरे कमरे में सोई थी। अगले दिन दोनों शिमला घूमने निकल गए। वहां मौज-मस्ती करने के बाद दोनों वापस लौटे और अपने-अपने घर चले गए। हत्या के बाद मुस्कान को अपराधबोध सताने लगा। वह ठीक से सो नहीं पा रही थी और घबराहट में उसने पूरी सच्चाई अपने पिता को बता दी। उसके पिता ने पुलिस को सूचना दी और मंगलवार को मुस्कान को थाने ले गए जहां उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पुलिस जांच में जुटी.. साहिल गिरफ्तार

मुस्कान की निशानदेही (Merrut Murder Case) पर पुलिस ने साहिल को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने ड्रम को सील कर मौके से बरामद किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

क्या था हत्या का मकसद?

सूत्रों के मुताबिक मुस्कान सौरभ से तलाक चाहती थी लेकिन सौरभ इसके लिए तैयार नहीं था। इसीलिए मुस्कान और साहिल ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। इस वारदात ने पूरे मेरठ को हिला कर रख दिया है। एक तरफ लव मैरिज का विश्वासघात, दूसरी तरफ प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या। यह घटना समाज के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

Exit mobile version