Meerut News: महिला दरोगा के वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, मुंह पर मु…. की बात करने वाली ने शुरू किया आत्महत्या का नया नाटक

मेरठ में महिला दरोगा रत्ना राठी का सड़क पर विवाद का वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद उन्हें लाइन हाजिर किया गया। रत्ना मानसिक दबाव की बात कर रही हैं। मामले की विभागीय जांच जारी है।

Police Inspector Ratna Rathi Viral:उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला दरोगा रत्ना राठी इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में हैं। वजह एक ऐसा वीडियो है, जिसमें वह बीच सड़क गाली-गलौज करती और धमकी देती नजर आ रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद न सिर्फ पुलिस विभाग की छवि पर सवाल उठे हैं, बल्कि खुद रत्ना राठी की निजी और पेशेवर जिंदगी भी पूरी तरह बदल गई है। सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रायल के बीच अब महिला दरोगा का कहना है कि वह भारी मानसिक दबाव में हैं और उन्हें सुसाइड जैसे ख्याल आ रहे हैं।

कहां और कैसे शुरू हुआ विवाद

यह पूरा मामला 28 दिसंबर की शाम का बताया जा रहा है। जगह थी मेरठ का व्यस्त आबूलेन मार्केट। शाम करीब सात बजे ट्रैफिक जाम के दौरान एक कार आगे लगाने को लेकर विवाद हो गया। इसी कार में महिला दरोगा रत्ना राठी बैठी थीं। आरोप है कि वह गाड़ी से उतरकर सामने वाली कार तक पहुंचीं और खुद को दरोगा बताते हुए धमकाने लगीं। वीडियो में उनके द्वारा बोले गए आपत्तिजनक शब्दों ने लोगों को हैरान कर दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

अगले दिन यानी 29 दिसंबर को यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। कुछ ही घंटों में वीडियो वायरल हो गया और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। वीडियो में यह भी दिखता है कि महिला दरोगा ने युवक से हाथापाई की और उसकी पत्नी से भी अभद्र भाषा में बात की। वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में भी हलचल मच गई।

कौन हैं रत्ना राठी

रत्ना राठी उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। उनकी मौजूदा पोस्टिंग अलीगढ़ जिले के महुआखेड़ा थाने में है। वह मूल रूप से मेरठ की रहने वाली हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अलीगढ़ के एसएसपी नीरज सिंह जादौन ने मामले की जांच कराई और रत्ना राठी को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

सुसाइड की बात क्यों कर रहीं दरोगा

एक इंटरव्यू में रत्ना राठी ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। उन्हें लगातार फोन कॉल आ रहे हैं और लोग गालियां दे रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी छवि खराब कर दी गई है और नौकरी जाने का डर उन्हें सताने लगा है। मानसिक दबाव इतना बढ़ गया है कि कई बार सुसाइड जैसे ख्याल आने लगे हैं।

नशे के आरोपों पर सफाई

महिला दरोगा ने साफ कहा कि वह शराब नहीं पीतीं। उनका कहना है कि उस वक्त उनकी मां और 75 साल की दादी उनके साथ थीं, जिन्हें डॉक्टर के पास ले जाया जा रहा था। उन्होंने दावा किया कि दूसरी कार में बैठी महिला पहले गालियां दे रही थी और उनकी मां को भी अपशब्द कहे गए, जिससे वह गुस्से में आ गईं।

जांच में क्या सामने आया

जांच में पता चला कि रत्ना राठी की तैनाती अलीगढ़ में है, लेकिन वह पहले मुजफ्फरनगर और फिर मेरठ पहुंची थीं। हालांकि यह भी सामने आया कि जिस कार में वह सवार थीं, उस पर पहले से कई चालान दर्ज हैं। फिलहाल उन्हें थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है और विभागीय जांच जारी है।

आगे क्या होगा

अब सबकी नजर जांच के नतीजों पर टिकी है। एक तरफ वायरल वीडियो ने रत्ना राठी को कटघरे में खड़ा कर दिया है, तो दूसरी तरफ वह खुद को मानसिक रूप से टूटता हुआ महसूस कर रही हैं। जांच के बाद ही तय होगा कि इस मामले का उनके करियर और भविष्य पर क्या असर पड़ेगा।

Exit mobile version