MG Comet EV:  इंतजार हुआ खत्म MG मोटर्स ने दी Comet EV कार के साथ मार्केट में दस्तक, जानें कब होगी बिक्री के लिए उपलब्ध

MG Comet EV CAR LAUNCH IN HINDI

लोगों का इंतजार ख्तम हो चुका है आखिरकार भारतीय मार्केट में MG मोटोर्स ने अपनी नई और छोटी ईवी कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर डाला है। इस कार को खरीदी करने के लिए लोगों ने बेसब्री से इंतजार किया है। बता दें कंपनी की ये कार Indonesia में बिकने वाली Wuling Air EV का ही इंडियन वर्जन मार्केट में लाया गया है। हालांकी कंपनी ने इसकी उपलब्धता पर से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है।  आइए जानते है इस कार की कीमत और खूबियों के बारें में

 MG Comet EV PRICE IN HINDI

कंपनी ने ऑफिशीयली इस कार पर कीमत को लेकर के पर्दा नहीं उठाया लेकिन इसकी कीमत को लेकर कयास लगाए जा रहे है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार को मार्केट में 10 लाख रुपये से 15 लाख एक्स शोरूम में बाजार में ला सकती है। कॉम्पैक्ट साइज में इस कार को मार्केट में लाया जा रहा है। बेहतरीन लुक के साथ इस कार को अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लाया जा रहा है।

MG Comet EV Specifications in Hindi

Exit mobile version