Microsoft Windows Update: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज जल्द ला रहा है शानदार फीचर, जानें कब होगा रोलआउट

Microsoft Windows Update in hindi

Microsoft Window जल्द ही अपने यूजर्स के एकस्पीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए शानदार फीचर अपडेट लेकर आने की तैयारी कर रहा है। यदी आप अपने  लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप पर विंडोज 11 का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

Microsoft Windows Photo Galary in hindi

बता दें जल्द ही कंपनी अपने एप के साथ Galary फीचर को अपडेट करने जा रही है। कंपनी द्वारा लॉन्च होने वाला ये फीचर फाइल एक्सपलोरर में देखने को मिलेगा  वहीं इस फीचर को आपके फोटो स्टोरेज तक पहुंच को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

ठीक उसी तरह से इसे इस्तेमाल किया जाएगा जिस तरह आप अपने स्मार्टफोन में गैलरी का इस्तेमाल किया करते है। आपकी सभी फोटोज एक ही जगह लाने में ये फीचर काम करने वाला है। अब तक हमने पीडीएफ या फिर डॉक्यूमेंट फाइल में फोटोज को ढूंढने के लिए एक अलग फोल्डर की जरूरत पड़ती थी। लेकिन एक बार इस फीचर के रोलआउट होने के बाद इस समस्या का हल आपको मिलने वाला है। फोटो लगाने के लिए डायरेक्ट GALARY ऑप्शन को सिलेक्ट करने का मौका मिलेगा वहीं कंपनी इसे जल्द ही एप में रोलआउट कर पेश कर सकती है।

Exit mobile version